गढ़वा, सितम्बर 26 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर लोगों के श्रद्धा, विश्वास और आस्था का अप्रतिम केंद्र है। ऐसे तो माता रानी के दर्शन व पूजन के लिए पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन शारदीय नवरात्र में माता के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। श्रद्धालु माता के नौ स्वरूपों को अपने आंखो में बसा लेने को आतुर दिखते है। विदित हो कि 1950 ई में यहां पहली बार जय भवानी संघ के तत्वावधान में दशहरा पर्व के अवसर पर कपड़े के पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की शुरुआत की गई थी। गढ़वा स्थित गढ़देवी मंदिर के बाद इस इलाके का यह पहला स्थान था, जहा दशहरा में प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा की नींव पड़ी थी। उक्त स्थान की महता को देखते हुए 1968 में यहां देवी मंडप का निर्माण कराया गया। वहीं वर्...