रांची, जुलाई 12 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी को 75 वर्ष की आयु पर रिटायरमेंट लेने के वादे को निभाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस साल 11 सितंबर को मोहन भागवत और 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे। मतलब स्पष्ट है कि संघ प्रमुख और प्रधानमंत्री दोनों को 75 वर्ष पूरे होने पर अपने पद से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। राजद नेता ने कहा है कि मोहन भागवत ने पिछले दिनों भाजपा के शीर्ष नेताओं को इशारा करते हुए कहा है कि 75 वर्ष बाद राजनीति एवं पद से रिटायरमेंट स्वयं ले लेना चाहिए और मार्गदर्शन मंडल में चले जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...