बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। शहर के वरिष्ठ पावर लिफ्टर भगवान बंसल ने तीन से नौ नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित विश्व कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल पांच ईवेंट में भाग लिया, जिसमें सभी ईवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किये। इसके साथ ही उन्होंने दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किये। 75 वर्षीय भगवान बंसल ने बताया कि वे प्रतिदिन तीन घंटे अभ्यास करते हैं और पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 स्वर्ण सहित कुल 20 स्वर्ण पदक जीते हैं और पांच विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वर्ष 1974 में उत्तर भारत पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने पहला रजत पदक जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...