मुंगेर, जुलाई 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 75 लीटर देसी शराब बरामद भी बरामद की है। वहीं एक बाइक भी जब्त किया है। इस बाबत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि जमालपुर वलीपुर भलार रोड के समीप कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लल्लू पोखर कंकड़बाग टोला निवासी सुनील सिंह का पुत्र विशाल सिंह की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने देसी शराब बरामदगी की वहीं वाहन भी जब्त किया है। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण की टीम थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...