बदायूं, सितम्बर 6 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव सिरासौल जसा पट्टी में स्थित मां खेड़े वाली देवी मंदिर पर शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने मंदिर का लोकार्पण व भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में है। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं लगातार मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से लगातार पत्राचार किया एवं व्यक्तिगत भेंट कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर धार्मिक मान्यता रखने वाले मंदिरों के लिए बजट प्रस्तावित किया। जिससे क्षेत्र की जनता विकास के बहुमुखी पथ पर अग्रसर हो। उन्होनें बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार पर करीब 75 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृत किया गया है। जिसका आज से यहां निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। शीघ्र ही मंदिर अपनी भव्यता को दर्शाएगा। इस मौके पर अर्जुन सिंह, सुखवीर सिंह चौहा...