नई दिल्ली, अगस्त 19 -- सोशल मीडिया ने लोगों के आपस में मिलने, सोचने-समझने और बातचीत करने के तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है। लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव भी दिख रहे हैं। हाल के वर्षों में सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से वैवाहिक रिश्तों में तनाव, अविश्वास और बेवफाई जैसी समस्याएं बढ़ी हैं, जिससे तलाक की दर में काफी इजाफा हुआ है। भारत में आमतौर पर तलाक के बाद पति अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देता है, क्योंकि पुरुष प्रधान समाज में ज्यादातर महिलाएं पति की कमाई पर निर्भर होती हैं, और पति की संपत्ति तथा आय का बड़ा हिस्सा पत्नी को मिलता है।चर्चा में अनोखा मामला सोशल मीडिया पर तलाक से जुड़ा एक अनोखा मामला चर्चा में है। इसमें पति एक सरकारी कर्मचारी है, जबकि पत्नी एक मल्टीनेशनल कंपनी में मोटा वेतन कमाती है। दोनों के बीच तलाक होने वाला है। पत्नी ने पति पर ...