बलिया, दिसम्बर 6 -- बैरिया। घने कोहरे का असर वाराणसी-छपरा रेलखंड पर संचालित ट्रेनों पर पड़ना शुरू हो गया है। स्थिति यह है कि अगले ढाई महीने यानि 75 दिनों में अप व डाउन मिलाकर सारनाथ और हरिहरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी असुविधा होगी। यात्रियों का कहना है कि रेल अधिकारियों को बताना चाहिए कि कोहरा कहा पड़ रहा है। यात्रियों की माने तो रेलवे के अधिकारी अपने तुगलकी फरमान से यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप सारनाथ एक्सप्रेस 15159 छपरा दुर्ग आज यानि छह दिसम्बर शनिवार, 8, 10, 13, 15 , 17, 20, 22, 24, 29 व 31 दिसंबर को छपरा से दुर्ग के लिए रवाना नहीं होगी। वहीं जनवरी में तीन 5, 7, 1, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, फरवरी में 2, 4, 7, 9, 11 व 14 फरवरी को सारनाथ एक्सप...