शामली, सितम्बर 19 -- शामली। लंबे इंतजार के बाद जिले में मॉडल शॉप निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। जिलापूर्ति विभाग ने एसडीएम की मदद से जमीन चिन्हित कर 46 ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेज दिया है। इन मॉडल शॉप का उपयोग राशन वितरण के लिए किया जाएगा। मॉडल शॉप बनाकर डीलरों को दी जायेगी। इनके मेंटीनेंस आदि का जिम्मा डीलरों का होगा। डीएम की अनुमति के साथ ही प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इसके बाद बजट जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। । जिले के पांचों विकास खंड शामली, कांधला, कैराना, थानाभवन और ऊन में कुल 75 मॉडल शॉप बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में 15 मॉडल शॉप तैयार की जानी हैं। करीब एक साल से इनके लिए जमीन तलाश की जा रही है। अब तक 46 मॉडल शॉप के लिए ही जमीन मिल सकी। तीनों तहसील...