कौशाम्बी, फरवरी 14 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जिला स्तर पर आईजीआरएस संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए गठित सेल द्वारा फरवरी माह में निस्तारित संदर्भों का फीडबैक लिया था। इस दौरान 27 मामलों में शिकायतकर्ता निस्तारण से असंतुष्ट पाए गए। डीएम द्वारा आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रहीं है। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्वयं निस्तारित आईजीआरएस का सत्यापन मौके पर जाकर किया जा रहा हैं। गठित आईजीआरएस सेल द्वारा पांच से 13 फरवरी के मध्य निस्तारित 75 संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किया गया। 27 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। इसमें उपजिलाधिकारी चायल के छह, उप जिलाधिकारी सिराथू के पांच, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी का एक, अधिशासी अ...