मुंगेर, नवम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श की ओर से रविवार को स्थानीय काली पहाड़ी की तराई में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 75 मधुमेह रोगियों ने लाभ उठाया। मधुमेह जांच के अलावा अन्य तरह की रोग से संबंधित जांच भी शिविर में किया गया। शिविर का संचालन लायंस क्लब के सचिव लायन मधु सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श की ओर से काली पहाड़ी की तराई में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है। यहां टहलने वाले तथा पूजा करने के लिए आने वाले बुजुर्ग विशेष रूप से शिविर का लाभ उठाते हैं। इस बार शिविर राहत एक्सरे की सौजन्य से लगाया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य जांच शिविर अंतरराष्ट्रीय संस्था की पहली प्राथमिकता रही है। इसलिए शहरवासियों को इसका लाभ उठाने में चूकना नहीं चाहिए...