गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अध्ययन एवं कामकाज के लिए घर और परिवार से लड़कियों और महिलाओं को दूसरे शहर में जाना पड़ता है। इनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए नगर निगम 75 बेड की क्षमता का वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण करेगा। शासन स्तर पर परियोजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के रूप में 09 करोड़ 13 लाख रुपये अवमुक्त भी हो गए हैं। जल्द ही कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज)-42 ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना मद योजना में वित्त वर्ष 2024-25 के तहत नगर निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस की डीपीआर पर 75 बेड के वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 18.26 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। प्रथम किस्त के रूप में 09.13 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। 2010 ...