हाथरस, जुलाई 23 -- बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दोपहर के वक्त एमडीएम दिए जाने का प्रावधान है। शासन स्तर से लगातार निगरानी एमडीएम को लेकर होती है। जुलाई में 157 विद्यालय ऐसे रहे,जहां 75 फीसद से कम विद्यार्थियों ने एमडीएम का उपभोग किया। अब बीएसए की ओर से इन विद्यालयों के हेड व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। जनपद में 1235 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में करीब नब्बे हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ते है। जिन्हें करीब पांच हजार शिक्षक व शिक्षिकाएं शिक्षा देते हैं। शासन की ओर से करोड़ों रुपया हर साल बच्चों की योजनाओं पर खर्च किया जाता है। दोपहर के वक्त बच्चों को मैन्यू के अनुसार एमडीएम दिए जाने का प्रावधान है। समय समय पर एमडीएम की प्रशासनिक और श...