उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। डायबिटीज से पीड़ित मरीज अब महंगे दामों पर दवा खरीदने को मजबूर नहीं होंगे। पेटेंट खत्म होने से डायबिटीज में कारगर दवा इंफाग्लिफाजोन 25 की कीमतों में 75 फीसद की कमी आई है। पहले 700 से 800 रुपये में बिकने वाली यह दवा अब महज 100 से 150 रुपये में मिलेगी। डायबिटीज या मधुमेह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर में रक्त शर्करा का स्तर सामान्य से काफी अधिक हो जाता है। नेशनल हेल्थ सर्वे पांच की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 17.8 फीसद महिलाएं व 17.3 फीसद पुरुष डायबिटीज से पीड़ित हैं। जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंतित्र करने के लिए नियमित तौर पर दवाओं का सेवन करते हैं। ऐसे में जिले में प्रतिमाह करीब पांच लाख डायबिटीज की गोलियों की खपत होती है। इसमें काफी संख्या में इंफाग्लिफाजोन 25 दवा का उपयोग करने वाले मरीज शामिल हैं। पहले इस दवा क...