गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- गाजियाबाद। छात्रों की उपस्थिति का ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं रखने वाले जिले के स्कूलों को अब परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। वहीं, जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम रहेगी उन्हें भी परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। शासन ने जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग को इस संबंध में निर्देश देकर सख्ती करने को कहा है। 75 फीसदी अनिवार्य उपस्थिति का नियम पहले से ही स्कूलों में लागू है, लेकिन इसे लेकर स्कूल और छात्र दोनों स्तर से ही लापरवाही की जा रही है। वहीं, एक जुलाई से शासन ने सभी माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी भी अनिवार्य कर दी है। जिले में राजकीय एवं एडेड स्कूल करीब 232 हैं। इनमें से कई स्कूलों में तो ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था ही अब तक शुरू नहीं हुई है। ऐसे में शासन का निर्देश शिक्षकों के लिए सिर दर्द बन गया है। शासन ...