जमशेदपुर, फरवरी 27 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अब छात्रों को 75 फ़ीसदी उपस्थित हर हाल में पूरी करनी होगी अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। छात्रों को इंटरनल परीक्षा में भी पास करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों थर्ड ईयर की परीक्षा में इंटरनल परीक्षा में 30 से अधिक छात्रों को निर्धारित से कम अंक आने के कारण तो कुछ की उपस्थिति कम होने के कारण रिजल्ट रोक दिए गए थे। हालांकि इंटरर्नल परीक्षा को लेकर एनएमसी ने निर्देश में पहले की अपेक्षा कुछ बदलाव भी किया है। सूत्रों के अनुसार छात्र कई कक्षाओं में उपस्थित नहीं रहते हैं जिसके कारण उनकी उपस्थिति कुछ विषयों में 75 फीसदी से भी कम हो जाती है। लेकिन अब इस नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है कि छात्रों की उपस्थिति को कॉलेज ...