मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन मुशहरी में शनिवार को जिला उद्यान विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन पर 75 प्रशिक्षुओं के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी द्वारा प्रशिक्षुओं को उद्यान निदेशालय बिहार द्वारा संचालित मशरूम अवयव से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक डॉ. हेमचन्द चौधरी द्वारा कृषकों को मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक शष्य तिरहुत प्रमंडल, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक न...