मुरादाबाद, मार्च 1 -- 75 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति होने पर केंद्रीय विद्यालय के बीस से अधिक छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सम्मलित नहीं होने दिया गया। शनिवार को इन छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों और अभिभावकों के संग विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा 9वीं के छात्रों की उपस्थित कम होने पर रीजनल ऑफिस आगरा से पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी। शनिवार से परीक्षा शुरू होने पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन करके परीक्षा में सम्मलित होने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...