एटा, अगस्त 18 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इससे कम उपस्थित होने पर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल न किए जाने के निर्देश दिए है। बोर्ड के नए निर्देश से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो सकती है। सीबीएसई सिटी कॉआर्डिनेटर डा. राममोहन ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित समस्त बोर्ड के विद्यालयों को शासन से निर्देश जारी किए गए है। शासन के निर्देशों के बाद अब छात्रों के लिए 75 फीसदी उपस्थित होना अनिवार्य कर दी गई है। 75 फीसदी से कम उपस्थित होने पर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी सीबीएसई विद्यालय संचालकों को शासन के दिशा-निर्देश के अनु...