पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।18 जून को राजभवन पटना में हुई बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने 75 प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति को लेकर पत्र जारी किया है। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने जारी पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में नामांकित छात्र-छात्राओं की वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति निर्धारित की गई है। साथ ही सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत वर्ग में उपस्थिति की जांच के उपरांत ही परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...