भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर-3 (2024-28) के विद्यार्थियों के लिए अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन शनिवार किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने किया। उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस प्रकार की बैठकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक स्तर में उन्नयन, अनुशासन की मजबूती, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी तथा भावी योजनाओं के निर्माण को दिशा मिलती है। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को कॉलेजों में नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित करें। साथ ही कॉलेज की अतिरिक्त गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए कहा। विभाग के हेड डॉ. फिरोज आलम ने संवाद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंतर संवाद से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति...