बिहारशरीफ, जून 16 -- 75 दिनों में दाखिल-खारिज के लंबित मामले करें शून्य, वरना कार्रवाई को रहें तैयार डीएम ने जिले के सभी सीओ को दी चेतावनी कहा- अफसरशाही नहीं चलेगी, आम लोगों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाना ही प्रशासन का उद्देश्य जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में 32 विभागों की चल रहीं योजनाओं की हुई समीक्षा डीएम ने कहा-जमीन संबंधित मामलों में बिना कारण ऑब्जेक्शन लगाया तो होगी कार्रवाई नालंदा में बनेंगे 7 नए पावर सब-स्टेशन फोटो: कलेक्ट्रेट मीटिंग : कलेक्ट्रेट में सोमवार को विकास कार्यों की डीएम कुंदन कुमार की प्रगति समीक्षा में शागिल जिले के अधिकारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर डीएम कुंदन कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समन्वय समिति की ...