बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की भारी कमी है। 50 प्रतिशत तक भी डाक्टर नहीं हैं पद सृजित हैं और कुर्सियां खाली हैं। इसके बाद भी जो तैनात हैं उसमें से डाक्टर ट्रेनिंग को कुछ चले गए हैं कुछ जाने वाले हैं। जिनका पत्राचार हो चुका है। इसके बाद से डाक्टरों की कमी सीएमओ को खल रही है और कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा सेवाएं भी दिक्कत में हैं। मगर डाक्टरों की कमी हर किसी का सवाल बन चुका है लेकिन चिकित्सा विभाग को यह ऐसा सवाल है जिसका कोई निस्तारण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में इस समय डाक्टरों की कमी के चलते खींचतान है। इसी बीच ट्र्रेनिंग के लिए एक डिप्टी सीएमओ जा चुके हैं और चार डाक्टर सीएचसी, पीएचसी से जा रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में और ज्यादा डाक्टरों की कमी आ रही है। जिससे चिकित्सा से...