सोनभद्र, सितम्बर 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर जिले में बुधवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुर्क में 75 किलो का केक काटकर पीएम मोदी का जन्म दिन बनाया गया। वहीं राबर्ट्सगज आरटीएस क्लब में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर पालिका सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने राबर्ट्सगंज विधानसभा के चुर्क मंडल के चुर्क बाजार में स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सामने 75 किलो का केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन बनाया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने केक काटा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी भारतीय जनता पार्टी एवं करोड़ो सामाजिक क...