सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किए जाने के बाद तरह तरह की विसंगतियां सामने आने लगी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केन्द्र 75 किलोमीटर दूर बनाए जाने से परीक्षार्थी परेशान हो गए हैं। उन्होंने नजदीक परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की मांग की है। हालांकि परीक्षा केन्द्र की अंतिम सूची जारी करने के लिए चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में कुल 71 केन्द्रों की सूची जारी की गई है। इस सूची में चोपन विकास खंड स्थित मां कुंडवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोरियां का परीक्षा केंद्र 75 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठकुराइ खैरपुर करमा में बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र 75 किलोमीटर दूर बनाए जाने से विद्यालय परिवार सहित...