मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित 66केवी बिजलीघर पर करीब 75 करोड की धनराशि से 132/33 केवी उपकेन्द्र का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए करीब 15000 वर्गमीटर भूमि का चयन किया गया है। सोमवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार के साथ निरीक्षण किया है। वहीं पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और ऊर्जा मंत्री एक शर्मा के सतत प्रयासों का परिणाम है। इस परियोजना से मुजफ्फरनगर शहर की बिजली व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा। शहर की विभिन्न कॉलोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों और वाणिज्यिक इलाकों को अब निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण एवं स्थिर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। मंत्र...