नई दिल्ली, जून 25 -- स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 358.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। सूर्या रोशनी के शेयर बुधवार को 7 महीने की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर नवंबर 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) से ऑर्डर मिलने के बाद आई है। सूर्या रोशनी को गुजरात गैस लिमिटेड से 75.40 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का कंपनी पर बड़ा दांव है। सूर्या रोशनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल 205.40 रुपये से 74 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 205.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को अपने 52 हफ्ते के हाई 371.30 रुपये पर पहुंचे। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेलऑर्डर के...