कटिहार, अप्रैल 14 -- कटिहार। सांसद तारिक अनवर रविवार को कदवा पहुंचे। कदवा पहुंचकर जहां उन्होंने कदवा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। वही ग्रामीणों से मिलते हुए जन समस्याओं से अवगत हुए और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। सांसद तारिक अनवर ने गौरीगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। जबकि चौनी पंचायत के कोठी टोला में प्रधानमंत्री ग्राम से सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क का उद्घाटन किया और मझेली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित पुल का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा भी पड़लिया में नवनिर्मित पुल जबकि देवगांव में नवनिर्मित पुल एवं कदवा चौक में नवनिर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा सांसद ने कदवा के कई कटावग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया। मौके पर सांसद तारिक अनव...