नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नया Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पैनासोनिक के नए मॉडल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई पी-सीरीज टीवी रेंज लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि इसमें फ्लैगशिप शिनोबिप्रो - मिनीएलईडी रेंज भी शामिल है, जिसे पावरफुल परफॉर्मेंस शक्तिशाली प्रदर्शन, ईजी स्मार्ट एक्सपीरियंस और इमर्सिव साउंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। सीरीज में 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के कुल 21 टीवी मॉडल शामिल हैं।नए टीवी की खासियत कंपनी ने कुल 21 टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं, जिसमें शिनोबिप्रो मिनीएलईडी, 4K गूगल टीवी, फुल एचडी और एचडी रेडी गूगल टीवी शामिल हैं, जो प्रीमियम एंटरटेनमेंट के शौकीनों से लेकर कॉम्पैक्ट होम यूजर्स तक, अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। प्रीमियम, हाई क्वालिटी व्यूई...