नई दिल्ली, जुलाई 16 -- घर में सिनेमा हॉल का मजा लेना है, तो थॉमसन के नए टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। पॉपुलर ब्रांड THOMSON ने भारतीय बाजार में अपने दो धांसू स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। दरअसल, कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच में अपनी शानदार नई मिनी एलईडी टीवी सीरीज लॉन्च की है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह भारत में देखने, खेलने और सुनने के तरीके को बदलने के लिए तैयार है। बड़ी स्क्रीन के अलावा, इन टीवी में 108W का शक्तिशाली साउंड सिस्टम लगा हुआ है, यानी साउंड बढ़ाने के लिए अलग से साउंड सिस्टम नहीं खरीदना होगा। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला टीवी है, जो दो बिल्ट-इन सबवूफर के साथ आता है। कितनी है कीमत, चलिए जानते हैं....अलग-अलग मॉडल की कीमत कंपनी ने बताया कि 65 इंच मॉडल की कीमत 61,999 रुपये है जबकि 75 इंच मॉडल की कीमत 95,999 रु...