बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- नव नालंदा महाविहार में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा फोटो: नालंदा 01: नव नालंदा महाविहार में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह। नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार में 75वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महाविहार परिसर के खेल मैदान में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह शरीर और मन को स्वस्थ रखकर टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को हार-जीत की चिंता न कर, खेल भावना के साथ भागीदारी करने की सलाह दी। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों...