काशीपुर, अगस्त 24 -- काशीपुर। बीमा कर्मचारी संघ हल्द्वानी डिविजन यूनिट काशीपुर की ओर से ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के 75वें वर्ष प्लेटिनम जुबली पर सुलेख व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर लच्छी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ संगठन महामंत्री राकेश शर्मा ने किया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के करीब 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करने पर कला प्रतियोगिता में प्रियांश प्रथम, नेहा द्वितीय, अर्जुन तृतीय स्थान पर रहे। सुलेख में जीवन, योगेश, मुनीक ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना, सामूहिक नृत्य व सामूहिक गान प्रस्तुत किए।यहां प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह चौहान, ओंकार सिंह, कुसुम, मनोज...