रुद्रपुर, फरवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 75,634 किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त की राशि भेजी गई है। जिले के 5,037 किसान इस बार ई-केवाईसी न कराने के कारण 19वीं किस्त से वंचित रह गए। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ़ अभय सक्सेना ने कहा कि जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वह जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि उन्हें अगली किस्त का लाभ मिल सके। अधिकारी किसानों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर या कृषि कार्यालय से संपर्क करने को कह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...