मोतिहारी, नवम्बर 19 -- रक्सौल। सीमा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध केचल रहे अभियान के तहत हरैया पुलिस ने थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम हरैया बाईपास ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर तस्करी के 745 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गये तस्करों में रक्सौल थाना क्षेत्र के टुमरिया टोला वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेन्द्र दास व बड़ा परवेआ वार्ड नंबर 17 निवासी विशाल कुमार हैं। पुष्टि डीएसपी मनीष आनंद ने की। उन्होंने बताया के एसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुप्त सूचना थी कि नेपाल से चरस की तस्करी को अंजाम दिया जाने वाला है। सूचना पर थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हाल में तेज गति से नेपाल की ओर से आ रहे एक बाइक को र...