सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। जिले में लापरवाह 743 स्कूलों ने विभागीय आदेश का अनदेखी कर चार माह बाद भी ' एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरु नहीं की है और नहीं अभियान से संबंधित फोटोग्राफ विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया है। ऐसे लापरवाह स्कूलों के हेडमास्टरों से शो-कॉज किया गया है। इन स्कूलों ने विभाग द्वारा बार-बार स्मारित करने के चार माह बाद भी अब तक पौधरोपण का कार्य न तो शुरु कराया है। इसके कारण राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले की फजीहत हुई है। बच्चों से पौधरोपण कराने में उदासीनता के कारण सीतामढ़ी लक्ष्य से कोसों दूर पिछड़ गया है। इस स्थिति पर डीईओ राघवेन्द मणि त्रिपाठी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने मामले में जिले के 743 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विभागीय आदेश क...