गढ़वा, जुलाई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत 74 हजार 454 पेंशनधारियों को पिछले तीन माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। उसके कारण पेंशनधारियों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। दूर-दराज क्षेत्र में निवास करने वाले बुजुर्ग हर माह पेंशन की राशि आने इंतजार कर रहे हैं। पेंशन नहीं मिलने से दवा से से लेकर सब्जी तक की खरीद के लिए बुजुर्ग मोहताज हैं। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कई बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाएं पेंशन की राशि की जानकारी के लिए प्रखंड से जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि से कई बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाएं दवाई से लेकर अपनी जरूरतों का समान लेकर जीवन-बसर करते हैं। ऐसे में तीन-तीन माह का पेंशन का भुगतान लंबित रहने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना कर...