नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- IPL 2025 में कुल 74 मैच खेले जाने हैं। 2026 और 2027 के आईपीएल में भी इतने ही मैच फाइनल समेत खेले जाएंगे। हालांकि, 2028 में आईपीएल के मैचों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईपीएल के मैचों की संख्या को बढ़ाने पर सक्रिय तौर पर विचार कर रही है। 2028 के सीजन से आईपीएल के मैचों की संख्या 74 से 94 की जा सकती है। हालांकि, कोई नई टीम या फ्रेंचाइजी को निकट भविष्य में मौका मिलने की योजना नहीं है। 2022 से आईपीएल में 74 मैचों का फॉर्मेट चला आ रहा है, जिसमें टीमों को सात मैच घर पर और सात मैच दूसरी टीमों के घर पर खेलने को मिलते हैं, लेकिन 2028 से 9-9 मैच घर और बाहर खेलने का प्रावधान किया जा सकता है। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 से ही खेलना शुरू किया है। शुरुआत में 2...