झांसी, अक्टूबर 24 -- खेतों की पगडंडियों को पार करते हुए दिन रात जब किसान हाड़ तोड़ मेहनत करके अन्न पैदा करते है तब हमारी थाली में स्वादिष्ट व्यंजन घर में परोसे जाते है। इन्हें फसल बुआई से कटाई तक कई कठिनाई आती है। जिसके केन्द्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी। जिसमें किसानों को चार माह में दो हजार रुपए पहुंचते है। पर अभी जनपद भर के 74 हजार से अधिक किसान ऐसे है जिनके कागज अपडेट नहीं है। कृषि विभाग की मानें तो यदि अपडेट काजग न हुए तो इनकी सम्मान निधि पर ब्रेक भी लग सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद भर से अभी करीब 2 लाख 87 हजार लाभार्थी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को प्रति माह 500 रुपए मिलते है। पर कई किसानों के खातों में सम्मान निधि पहुंचने से पहले ब्रेक लग सकता ह...