पटना, मार्च 1 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 74 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने नीतीश को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा सीएम को बर्थडे विश करने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने गुलदस्ता देकर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी। दूसरी ओर, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकर्ताओं में नीतीश के जन्मदिन पर खासा उत्साह नजर आया। सीएम के करीबी एवं मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में नीतीश के 75वें जन्मदिन के मौके पर 75 किलो का लड्डू चढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर...