मोतिहारी, जुलाई 16 -- मधुबन,निसं। मधुबन प्रखंड में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी आ गयी है। सभी बीएलओ ने अपने सहयोगियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जोर लगा दिया है। फिलहाल गणना फॉर्म के साथ दस्तावेज की जरूरत हटने से मतदाता धड़ल्ले से गणना फॉर्म भरकर बीएलओ केे पास जमा कर रहे हैं। जिससे बीएलओ ऐप के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दे रहे हैं। बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि मधुबन में 74 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। मधुबन प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 859 है। इसमें 88 हजार 640 वोटरों का गणना प्रपत्र वेबाइट पर अपलोड हो चुका है। मधुबन में बीएलओ की संख्या 110 व पर्यवेक्षकों की संख्या 11 है। बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की मॉनि...