जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- 18 से 50 वर्ष तक के आयु के तीन लाख 26 हजार हैं मतदाता जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 388191 जिले के विकास एवं युवाओं के हित में काम करने वाले को चुनेंगे अपना प्रतिनिधि अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के दोनों विधानसभा में चुनाव द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को होना है। इस वर्ष दोनों विधानसभा के चुनाव में कुल मतदाता के 74 प्रतिशत युवा मतदाता जिले के विकास एवं युवाओं के हित में काम करने वाले को ही विधायक बनाने की मंशा पाल रखे हैं। मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाता की संख्या 524124 है, जिसमें 18 वर्ष से 49 वर्ष तक के मतदाता में युवा मतदाता की संख्या 207515 तथा युवती मतदाता की संख्या 180673 मिलाकर 388191 है। युवा मतदाताओं की माने तो समय के साथ धीरे-धीरे सभी के सोच में बदलाव हुआ है। एक समय ऐसा था कि जब चुनाव आते थे तो मतदाता अ...