किशनगंज, अप्रैल 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में अनु. जाति एवं अनु. जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नियम-1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल-71 मामलों में कुल-74 पीड़ितों के बीच एकसठ लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये मुआवजा राशि का भुगतान का अनुमोदन प्रदान की गई एवं 36 पीड़ित के बीच अठारह लाख चौवन हजार पचास रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। विभाग से आवंटन प्राप्त होने पर इन्हें भुगतान किया जायेगा। बैठक में अमरेन्द्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता, शिव शंकर पासवान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कुमार ब्रजेश, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु.), किशनगंज, थाना प्रभारी अनु. जाति एवं अनु. जनजाति, किशनगंज, विशे...