नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेजफिट ने भारत में अपनी नई रग्ड स्मार्टवॉच, Amazfit T-Rex 3 Pro, लॉन्च कर दी है। यह नई स्मार्टवॉच आउटडोर एडवेंचरर्स, ट्रेल रनर्स और एंड्योरेंस एथलीट्स के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी का कहना है कि नया मॉडल बेहतर मैपिंग, बिल्ट-इन फ्लैशलाइट, स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि नॉर्मल यूज में यह 25 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जबकि पावर सेविंग जीपीएस मोड में यह 74 दिनों तक चल सकती है। चलिए एक नजर डालते हैं कीमत और खासियत पर....Amazfit T-Rex 3 Pro की खासियत स्मार्टवॉच में स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर ग्लास स्क्रीन, ग्रेड 5 टाइटेनियम अलॉय से बने बेजल और बटन हैं, जो अपनी मजबूती के लिए जाना जाने वाला मटेरियल है। यह वॉच दो केस साइज 48 एमएम और 44 एमएम में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसे -30degC तक के...