बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार को उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चैंपियनशिप में पावरलिफ्टिंग उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित राय और उपाध्यक्ष मृदुला अग्रवाल प्रेक्षक रूप में रहीं। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण आगरा के रहने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हरदीप सिंह रहे। प्रतियोगिता में 35 ऑफिशिएलों नरेश बहादुर श्रीवास्तव, आशु शर्मा, धर्मेंद्र यादव, अमित सैनी, मनन कपूर, अरुण राज, विनोद कुमार, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सहित प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी ने किया। प्रतियो...