गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में जलभराव और बदहाल सीवरेज सिस्टम ने एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। पिछले एक साल में पानी निकासी के इंतजाम पर 74 करोड़ रुपये खर्च करने और इस साल भी बरसाती नालों पर 15 करोड़ रुपये से अधिक लगाने के बावजूद, शहर के हालात नहीं बदले हैं। नगर निगम की अपनी फील्ड सर्वे रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल चिन्हित किए गए 153 जलभराव वाले स्थान आज भी वैसे ही हैं और इस साल भी उतने ही नए स्थान सामने आए हैं जहां पानी जमा हो रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर छह घंटे से ज्यादा समय तक पानी भरा रहता था उन स्थानों की संख्या को कम कर दिया है। बीते साल जहां 51 स्थानों पर छह घंटे से ज्यादा समय तक पानी भरा रहता था, लेकिन इस साल निगम ने इन स्थानों को घटाकर इनकी संख्या 31 कर दी है। इसक...