अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता सोमवार को जनसुनवाई के दौरान अररिया विद्युत प्रमंडल कार्यालय में 74 उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। कार्यालय में खुद कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार मुस्तैदी के साथ जमे थे। हिन्दुस्तान ने करीब चार बजे अररिया विद्युत प्रमंडल कार्यालय का जायजा लिया। विद्युत प्रमंडल कार्यालय में मौजूद कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 54 शिकायतें आई थी। इसमें 19 शिकायतों का ऑन द स्पाट निष्पादन कर दिया गया। इसमें 55 बाकी है। इससे संजीदगी से देखा जा रहा है। बताया कि सोमवार को बिल डिस्प्यूट के 34 मामले आए। जबकि मीटर डिफेक्टिव के चार। शिकायत कर लौट रहे रहमान ने बताया कि सरकार की यह अच्छी पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...