फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। नगर निगम में गड़बड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिना काम के 200 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद एक ओर गड़बी सामने आई। लेखा शाखा की लापरवाही से बुधवार को वेतन जारी करते समय हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण 74 अधिकारियों के बैंक खातों में दोगुना वेतन ट्रांसफर हो गया। अचानक दोगुनी तनख्वाह आने का मैसेज मिलते ही अधिकारी भी हैरान रह गए और विभाग में हड़कंप मच गया। सुबह वेतन आने के कुछ ही देर बाद कई अधिकारियों ने लेखा शाखा को इसकी सूचना दी। इसके बाद लेखा शाखा के कर्मचारी भी परेशान हो गए और तत्काल कारणों की जांच शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि वेतन फाइल अपलोड करते समय सिस्टम में डुप्लिकेशन एंट्री हो गई, जिससे एक ही भुगतान दो बार निकल गया। वित्तायुक्त प्रदीप पूनिया ने बताया कि यह पूरी तरह तकनीकी त्रुटि थी और किस...