वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के रणबांकुरे मैदान गुरुवार सुबह पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए विशेष शारीरिक परीक्षण किया गया। इसमें 12 जिलों से अग्निवीर भर्ती रैली में सफल अभ्यर्थियों में 355 को बुलाया गया था, जिसमें कठिन परीक्षण में 74 उत्तीर्ण हुए। अब इन 74 में 28 से 30 पदों के लिए पैरा स्पेशल फोर्सेज के प्रशिक्षण के लिए चयनित किए जाएंगे। आगरा से आए विशेष चयन दल ने शारीरिक परीक्षा ली। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि जितने अग्निवीर पैरा स्पेशल फोर्सेज के प्रशिक्षण के लिए चयनित किए जाएंगे, उनको बेंगलुरु में आठ माह का विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। 5 किमी रेस समेत कई कठिन परीक्षण पैरा स्पेशल फोर्सेज के लिए कठिन शारीरिक परीक्षण हुआ। 5 किमी रेस 21 मिनट में पूरी कर...