नई दिल्ली, जुलाई 15 -- जून 2025 में भारत की टू-व्हीलर मार्केट में एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने बाजी मार ली है। SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) की रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने में 13.2 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड कम्यूटर मोटरसाइकिल और शहरों में चलने वाले स्कूटर्स की रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 दिन पहले लॉन्च हुआ ये स्कूटर हो गया और भी सस्ता, कंपनी ने Rs.15000 घटा दिएएक बार फिर नंबर-1 बनी हीरो स्प्लेंडर हीरो स्प्लेंडर ने जून में 2,67,607 यूनिट्स बेचकर सभी को पीछे छोड़ दिया। ये बाइक अपने भरोसेमंद इंजन, बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च के लिए जानी जाती है। इसके अलावा हीरो HF डीलक्स (97,770 यूनिट्स) और होंडा शाइन (93,975 यूनिट्स) भी टॉप-3 में रहीं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.