बहराइच, जून 13 -- बहराइच,संवाददाता। बाबुल के घर जाने को तैयार बेटियों की शादी में परिवार की आर्थिक तंगी अब आड़े नहीं आएगी, बल्कि बढ़ते महंगाई को देख योगी सरकार ने भी झोली खोली है। अब दहेज सहित आर्थिक मदद की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है,ताकि जरूरत के हिसाब से बेटियों को सामान उपलब्ध कराया जा सके। इस बार जिले में ऐसी 738 निर्धन बेटियों को सरकार के इस फैसला लाभ मिलेगा। योगी सरकार की ओर से गरीब बेटियों की शादी के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत शहर, निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य बढ़ाने के साथ ही बेटियों के दहेज का सामान व आर्थिक मदद की राशि में भी वृद्धि की गई है। सीडीओ मुकेश चंद्र ने बताया कि कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्वी की स्थापना हेतु के लिए 60,000 कन्या के खाते मे...