रांची, अक्टूबर 1 -- झारखंड जीएसटी घोटाले में ईडी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े जीएसटी फर्जीवाड़ा सिंडिकेट के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए कोलकाता और हावड़ा में 15.41 करोड़ की 10 अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत जब्त की गईं ये संपत्तियां सिंडिकेट के मुख्य सरगनाओं में से एक अमित गुप्ता और उनके सहयोगियों से संबंधित हैं। ईडी ने यह जांच जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीसीआई) जमशेदपुर की कई शिकायतों के आधार पर शुरू की थी। यह सिंडिकेट मुख्य रूप से शिव कुमार देवरा, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भलोटिया के नेतृत्व में चल रहा था।संपत्ति छिपाने का प्रयास ईडी ने जांच में पाया है कि अमित गुप्ता, जो सिंडिकेट के प्राथमिक वित्तीय प्रबंधक के रूप में क...